भिण्ड, 01 सितम्बर। मालनपुर थाना पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उप निरीक्षक गीता सिकरवार के अनुसार मालनपुर कस्बे के समता नगर में रहने वाली दो महिलाओं ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हमारे पडोस में ही रहने वाले बच्चू बाबा ने बच्चियों को पांच रुपए का लालच देकर अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया था। बीते रोज फिर हमारी बच्चियों को दस रुपए दिखाकर घर बुलाने का इशारा कर रहा था, तभी हमने बच्चियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बाबा ने हमारे साथ गलत काम किया है। महिलाओं की फरियाद पर पुलिस ने दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गोहद एसडीओपी सौरव कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में आरोपी को पकडने टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व एसआई गीता सिकरवार कर रही थी, तो वहीं एण्डोरी और गोहद चौराहा थाने का पुलिस भी आरोपी को पकडने लगाया गया। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय, एसआई गीता सिकरवार, एसआई बलवंत सिंह यादव, एएसआई दिलीप सिंह तोमर, प्रधान आक्षक दीपेन्द्र सिंह राठौड, मनजीत सिंह, रामानंद शुक्ला, आरक्षक सरस्वती, नवीन तोमर, सोनू मांझी, दीपक, संजीव, प्रदीप, प्रशांत, राकेश के अलावा एण्डोरी और गोहद चौराहा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।