भिण्ड, 01 सितम्बर। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.12 में स्थित एसआरआई पब्लिक स्कूल द्वारा शहर की स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर कार्य कर रही गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के सीएसआर एवं नगर परिषद कि सहयोगी संस्था फीडबैक फाउण्डेशन के निर्देशन में रैली का आयोजन किया गया। रैली को विद्यालय के संचालक गयाप्रसाद सिंह किरार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली एसआरआई पब्लिक स्कूल से पुलिस थाना होते हुए यादव होटल मालनपुर एवं स्टेट बैंक के पीछे वाली गली तक निकाली। जिसमें बच्चों द्वारा पानी है अनमोल रतन, आओ इसका करें जतन एवं हम सब ने यह ठाना है, शहर को स्वच्छ बनाना है, जैसे नारे लगाते हुए समुदाय के लोगों तक जल संरक्षण एवं स्वच्छता का सन्देश देते हुऐ शहर कि स्वच्छता में सहयोग देने एवं गंदगी तथा जल कि समस्या से निजात पाने हेतु यह रैली निकाली। फीडबैक फाउण्डेशन द्वारा नारों से सजे फ्लैक कार्ड व वैनर बच्चों के हाथों में देकर सुसज्जित एवं जागरुकता गतिविधियों में सहयोगी बनाया।