जेसीबी से तोडी तालाब की पार, एसडीएम से की शिकायत

भिण्ड, 22 अगस्त। मौ क्षेत्र के ग्राम सिनोर ग्राम पंचायत घमूरी के शासकीय तालाब की पार को गांव के एक शिक्षक पर तोडने का आरोप लगा है। आरोप है कि जेसीबी से इसे तोडा गया। इस मामले में भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने एसडीएम गोहद को शिकायत की है।
बताया कि शिकायत पर एसडीएम ने राजस्व अमले से मौका मुआयना कर रिपोर्ट मांगी है। हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने पंचनामा तैयार कर लिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम सिनोर ग्राम पंचायत घमूरी तहसील मौ स्थित शासकीय तालाब जिसका रकवा लगभग तीन बीघा है, उक्त तालाब 200 वर्ष से भी अधिक पुराना है। तालाब गांव के पशुओं के पानी पीने का एक मात्र साधन है। जिसे तोडे जाने पर कार्रवाई की मांग की है।