दबोह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

– शासकीय व अशासकीय कार्यालयों पर हुआ ध्वजारोहण

भिण्ड, 17 अगस्त। देश के 78वे स्वधीनता दिवस के अवसर पर नगर दबोह में सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें नगर में गणमान्य नागरिक, व्यापारी बंधु, समाजसेवी, पत्रकारगण, पार्षदगण, पार्टी पदाधिकारी, शासकीय व अशासकीय कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी क्रम में सीएमओ प्रमोद बरुआ ने नगर परिषद कार्यालय दबोह में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत हिमांशु कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान किया। इसके पश्चात सीएसओ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश का वाचन किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र दुधारिया ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि नगर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी, हम से जितना हो सकेगा उतना काम करेंगे, जनता के लिए हमारे दरवाजे हरदम खुले रहते हैं। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह यादव ने कहा कि नगर के विकास को लेकर परिषद और कर्मचारियों को नगर के प्रति अपनी जबाबदेही सुनिश्चित करनी होगी, तभी हम नगर विकास का सपना पूरा कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार गोस्वामी उर्फ शिब्बी ने मंच संचालनक किया।
नगर के तहसील कार्यालय पर नायाब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनू शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग स्टाफ मौजूद रहा। दबोह विद्युत विभाग कार्यालय पर कनिष्ठ यंत्री सुनील त्रिपाठी ने झण्डा फहराया, अपने अधिनस्त कर्मचारियों को मिठाई बांटी। वहीं दबोह थाने पर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया और पुलिस कर्मचारियों ने तिरंगे को सलामी दी। इसी के साथ नगर के मुकुट मेमोरियल पब्लिक स्कूल, जिया टेलेंट यूनिवर्स, हिमांशु कॉन्वेंट, देल्ही पब्लिक स्कूल, गोरा गांव टोल प्लाजा, उप मण्डी कार्यालय, स्वयं प्रभा विद्यालय, शा. हायर सेकेण्ड्री स्कूल आदि में विधिविधान से झण्डा फहराया गया तथा बच्चों को मिठाई वितरित की गई।

इस अवसर पर भाजपा नेताओं में मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र उपाध्याय, नगर महामंत्री रविन्द चिकवा, पूर्व महामंत्री जसवंत दोहरे, राजेन्द्र यादव, संजीव यादव, परमाल गुर्जर, ब्रजेन्द्र गुर्जर, दीवान सिंह, अखलेश उदैनिया, सुशील गोस्वामी, शरद खेमरिया, राजा यादव, कुलदीप यादव, पार्षदों में जगमोहन तेहरिया, लालता कुशवाह, दिनेश कौरव, सुधीर तिवारी, गोविन्द बघेल, पार्षद प्रतिनिधियो में नारायण सिंह, माधव यादव, शेरे पठान, अरविंद गुप्ता, दुर्गा राठौर, शिवम श्रीवास्तव मौजूद रहे।