नशामुक्ति केन्द्र मालनपुर में मनाया स्वतंत्रता दिवस

भिण्ड, 17 अगस्त। मालनपुर स्थित अहिंसा नशामुक्ति केन्द्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव दीपेश श्रीवास्तव ने मरीजों एवं स्टाफ को देश की आजादी के दौरान कुर्बान हुए शहीदों के कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कोर्डिनेटर मनोज कुमार, पीआर एज्यूकेटर मुकेश साहू, वेद परमार, विकास शर्मा, वार्डबॉय निशांत श्रीवास्तव, गार्ड सुरेश एवं नशामुक्ति केन्द्र में उपचाररत मरीज मौजूद रहे।