भिण्ड, 16 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में नशा पीडितों को विधिक सेवाएं योजना, 2015 एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना तथा साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरुकता प्रसारित करने के संबंध में न्यू ब्रिलियंट कॉन्वेट स्कूल भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से न्यायाधीश भिण्ड अनुभूति गुप्ता उपस्थित रहीं।
न्यायाधीश सुश्री अनुभूति गुप्ता ने शिविर में उपस्थित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की एवं बच्चों को नशा उन्मूलन के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि नशा मनुष्य को व्यक्तिगत, सामाजिक एवं मानसिक रूप से निशक्त कर देता है तथा उसके जीवन को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता हैै। इसलिए सभी को नशे से दूर रहकर अपने आपको समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने देश की सेवा करनी चाहिए और स्वंय को भी निरंतर आगे बढाते रहना चाहिए। आज के इस दौर में किशोर अवस्था में बालक नशे की तरफ बडी आसानी से अग्रसर हो जाता है। इस उम्र में बालक में समझने-बूझने की क्षमता कम होती है तथा वह अपने साथियों के साथ मिलकर नशे जैसे बीडी, तंबाकू, सिगरेट, गुटका आदि से शुरुआत कर ड्रग सेवन तक पहुंच जाता है। इसी क्रम में बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराधों जैसे- हनी ट्रैप, ऑन लाइन पीछा करना आदि के बारें में सरलतम भाषा में जानकारी दी गई तथा ऐसे किसी भी अपराध के संबंध में सबसे पहले अपने माता-पिता या अभिभावक को अवगत कराए तथा किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल न उठाएं। यदि कोई ऐसा अपराध किसी के साथ गठित होता है तो वह संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अवधेश कुमार शर्मा, क्षमा शर्मा, विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं पीएलही भिण्ड मनोज कुमार श्रीवास, प्रभुदयाल शेजवार उपस्थित रहे।