भिण्ड, 07 अगस्त। भिण्ड जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह द्वारा प्रसव संबंधी सुविधाओं के सुदृढीकरण के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सीएमएचओ कुशवाह और डॉ. एसके व्यास, डीएचओ वन के मार्गदर्शन में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) गोहद में सामान्य के साथ सिजेरियन प्रसव की सुविधा मुहैया करा दी गई है। यहां चार जुलाई को एक प्रसूता का सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया।
केन्द्र पर नियुक्त गायनेकोलाजिस्ट डॉ. शिखा सिंह एवं डॉ. रजनी भदौरिया व एनस्थेटिक डॉ. गुप्ता ने संयुक्त रूप से एक जटिल आपरेशन से प्रसव कराया। इनके साथ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह एवं नर्सिंग आफिसर स्टाफ सहयोग में उपस्थित रहा। मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वासुदेव शिकारिया ने बताया कि गोहद अस्पताल में विगत वर्ष 2011 से सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध थी, परंतु डॉ. शिखा सिंह कुशवाह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के मेटरनिटी अवकाश पर होने के कारण कुछ समय से सिजेरियन ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे। अभी तक गर्भवतियों को जिला चिकित्सालय या निजी चिकित्सालयों मे जाना पडता था, लेकिन अब उनके अवकाश से वापस लौटने से आपरेशन की सुविधा फिर से बहाल हो गई है। यहां अब सातों दिन प्रसव की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध हो रही है।