कलेक्टर ने ली समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

भिण्ड, 07 अगस्त। समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने राजस्व महा अभियान 2.0 अंतर्गत अभिलेख दुरुस्ती के पुराने एवं नए प्रकरणों के निराकरण की प्रगति, नमांतरण, बंटवारा के पुराने एवं नए प्रकरणों के निराकरण, समग्र ईकेवाईसी, नक्शा तरमीम की समीक्षा कर प्रगति बढ़ाए जाने निर्देश दिए। उन्होंने सायवर तहसील नामांतरण, स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राम ट्रूथिंग, आरओआर एंट्री, प्रथम, द्वितीय एवं अंतिम प्रकाशन की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ईकेवाईसी, आधार सीडिंग, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सत्यापन, भू-राजस्व एवं डायवर्सन वसूली की प्रगति, भू-अर्जन के प्रकरण एवं राजस्व अभिलेख में अमल की स्थिति, लंबित न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा कर शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण में प्रगति लाने निर्देश दिए।