बुधवार को करा सकते हैं खरीफ फसलों का बीमा

भिण्ड, 30 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पटवार हल्का स्तर पर बाजरा एवं धान, तहसील स्तर पर तिल, ज्वार व मूंगफली तथा जिला स्तर पर उडद फसलों को अधिसूचित किया गया है। किसानों के लिए खरीफ मौसम में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन, दलहन सभी फसलों के लिए बीमित राशि का दो प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो देय होगी।
उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा ने बताया की बाजरा की फसल प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 18 हजार रुपए है, जिसकी दो प्रतिशत बीमांकन राशि 360 रुपए है, इसी क्रम में धान फसल की बीमाधन राशि प्रति हेक्टेयर 36 हजार 200 रुपए है जिसकी दो प्रतिशत बीमाकंन राशि 720 रुपए है, ज्वार फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 18 हजार 800 रुपए है जिसकी दो प्रतिशत बीमाकंन राशि 376 रुपए है। तिल फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 16 हजार रुपए है जिसकी दो प्रतिशत बीमाकंन राशि 320 रुपए है, उडद फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 18 हजार 900 रुपए है जिसकी दो प्रतिशत बीमाकंन राशि 378 रुपए है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अऋणी कृषक (अल्पकालिक फसल ऋण न लेने वाले कृषक) अपनी फसलों का बीमा अपनी नजदीकी बैंक/ शाखा जहां कृषक का बैंक खाता है, के माध्यम से नजदीकि सीएससी सेंटर, एआईसी बीमा ऐजेंट के द्वारा करा सकते हैं, या फिर क्राप इंश्योरेंस एप किसान भाई गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं भी कर सकते हैं।