भिण्ड 30 जुलाई। ब्लाक कांग्रेस मौ द्वारा आगामी नौ अगस्त को भाजपा सरकार नीतियों, तानाशाही के खिलाफ लहार में होने वाले जंगी प्रदर्शन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी संबंध में कांग्रेस की ओर से राज्यपाल के नाम मौ तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। इसी को लेकर 31 जुलाई बुधवार को दोपहर 1.30 बजे मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह एवं गोहद विधायक केशव देसाई मौ के नरसिंह मंन्दिर में कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेने आ रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मौ की ओर से कार्यकर्ताओं को मीटिंग में भाग लेने की अपील की गई है।