आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर हो सख्त कार्यवाही – प्रेक्षक 

व्यय प्रेक्षक ने अंतर्राज्यीय नाका असनेहट का किया निरीक्षण

भिण्ड 13 अप्रैल:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री बी. बाला जवाहर (आईडीएएस-2011) ने अंतर्राज्यीय नाका असनेहट का औचक निरीक्षण कर एसएसटी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने निगरानी दल को निर्देशित किया कि बार्डर पर आने जाने वाले वाहनों की निगरानी एवं जांच की जाये। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सख्त कार्यवाही की जाये। साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार का अवैध गांजा, सोना, चांदी, शराब व अन्य नशीली पदार्थ का परिवाहन नहीं होने तथा निगरानी रखने के प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।