स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 125वी जयंती पर किया गया भव्य समारोह

स्वतंत्रता सेनानी, वीरांगनाओं, सेनानी परिजनों को किया गया सम्मानित

ग्वालियर। नगर परिषद बिलौआ जिला ग्वालियर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगन्नाथ प्रसाद चौरसिया की 125वी जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी उद्यान का लोकार्पण, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति के अनावरण पर राज्यसभा सांसद अशोक सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं स्वतंत्रता सेनानी संगठन मप्र के अध्यक्ष अजय सीतलानी की अध्यक्षता में, डबरा विधायक सुरेश राजे, नगर परिषद बिलौआ के पूर्व अध्यक्ष सुनील चौरसिया, वर्तमान अध्यक्ष विजयलक्ष्मी सुनील चौरसिया, महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी की उपस्थिति में ग्वालियर के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वीरांगनाएं और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन कार्यक्रम के आयोजक राकेश चौरसिया, दिनेश, हरिओम, आकाश चौरसिया द्वारा कार्यक्रम में पधारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, हाईकोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट अरुण सिंह बेस एवं सभी सेनानी परिजनों का शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन फूफ जिला भिण्ड से पधारे स्वतंत्रता सेनानी संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता/ प्रदेश सचिव अशोक सोनी ‘निडर’ ने किया। कार्यक्रम में इटावा, भिण्ड, बहराइच, गोंडा, सतना, रीवा, कटनी, इंदौर, भोपाल एवं अन्य कई जगह से तमाम साथी मौजूद रहे। जिसमें प्रदेश महासचिव अशोक सिंधु, शहीद स्मृति संस्था से धर्मेन्द्र अज्ञानी, मुन्नालाल कश्यप, ओमप्रकाश कुशवाह, सुनील शर्मा, मदन मोहन पालीवाल, गीता दीक्षित, करुणा गुप्ता, अंजली गुप्ता, गिरजाशंकर राय, शरद दुबे, शैलेन्द्र पाराशर आदि ने सहभागिता की।