अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत नवादा मन्दिर पर चलाया स्वच्छता अभियान

सांसद संध्या राय एवं विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मन्दिर की सफाई

भिण्ड, 19 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्रीराम के 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में जन्मभूमि परिसर में होने जा रही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम जनअभियान के तहत शहर के अटेर रोड स्थित बडे हनुमानजी मन्दिर एवं नवादा पार्क में स्थापित शिव मन्दिर पर सांसद संध्या राय एवं विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने साफ-सफाई की तथा रामभक्तों को पीले चावल देकर प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचने का आव्हान किया। वहीं सभी साधु-संतों के साथ झाडू उठाकर मन्दिर परिसर की साफ-सफाई की और लोगों को अयोध्या में रामजन्म प्राण प्रतिष्ठा के लिए जागरुक किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत स्वच्छता पर आगे बढें, इसके लिए हम सबकी जनभागीदारी इस अभियान में अति आवश्यक है। उन्होंने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के तहत एक दीपक एवं मन्दिर पर सजावट करने के लिए मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारी से आग्रह किया। सांसद संध्या राय एवं विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने संतोषी मन्दिर पर पहुंचकर शिवजी की पूजा-अर्चना की, उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत सबसे पहले बडे हनुमान मन्दिर एवं नवादा पार्क में बने शिव मन्दिर में शिवलिंग पूजा अर्चना करते हुए शांति एवं सदभावना एवं सामाजिक समरसता की प्रार्थना की।

स्वच्छता अभियान में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया, अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट, श्रीराम मन्दिर संकल्प अभियान समिति के जिला संयोजक रामप्रकाश तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिल कटारे, उपेन्द्र राजौरिया, उपेन्द्र शर्मा, जिला मंत्री डॉ. तरुण शर्मा, सुभाष मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया, पूर्व जिला महामंत्री उपेन्द्र सिंह भदौरिया, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आभा जैन, जिला महामंत्री संगीता कौशल, जिला उपाध्यक्ष गीता राजावत, शीला शर्मा, विनीत सोनी, ज्योति सुदर्शन बैहोर, गुड्डी श्रीवास, बेबी राठौर, नगर महामंत्री राजीव उपाध्याय, दिलीप सिंह कुशवाह, पूर्व जिला महामंत्री धर्मसिंह भार्गव, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, युवामोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अतुल पाठक, विजय चौरसिया पार्षद, बडे भदौरिया, संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ दीपेन्द्र सिंह राजावत आदि कार्यकर्ता शामिल थे।