श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहभागिता हेतु जन जागरण अभियान

जन अभियान परिषद ने लोगों से हर्षोल्लास के साथ दीप उत्सव मनाने किया अनुरोध

भिण्ड, 18 जनवरी। श्रीराम मन्दिर अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए जन अभियान परिषद द्वारा आम जनता को आमंत्रित किया जा रहा है। जिले में स्थापित मन्दिरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जन अभियान परिषद के तत्वावधान में गोहद विकास खण्ड के ग्राम बाराहेट, रायतपुरा, शेरपुर में एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू के छात्र और मेंटर ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यात्रा निकाली। जिसमें लोगों को 22 जनवरी को जिले में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करने हेतु हर्ष उल्लास के साथ दीप उत्सव मनाने और अपने-अपने गांव में भी लोगों को प्रेरित करने का अनुरोध किया गया।
जन अभियान परिषद द्वारा जिले में अक्षत वितरण एवं आमंत्रण, धर्म स्थल स्वच्छता, दीप प्रज्वलन, कलश यात्रा, प्रभात फेरी, रामधुन, सुंदरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ सहित अन्य धार्मिक गतिविधियां निरंतर की जा रही हैं। साथ ही लोगों से श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को अपने घरों पर दीप जलाकर खुशियां मनाने की अपील की जा रही है। कार्यक्रम में सभी की सहभागिता हो इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है। छोटे बच्चों द्वारा भगवान श्रीराम और अयोध्या मन्दिर का चित्र बनाकर लोगों को संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद लहार द्वारा प्राचीन मन्दिर वनखण्डेश्वर मन्दिर पर सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।