आगामी त्योहारों को लेकर मेहगांव में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 06 अक्टूबर। नवदुर्गा दसहरा एंव ईदमिलादुन्नबी आगामी त्योहारों के चलते शांति समिति की मीटिंग का आयोजन आज एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम विवेक केवी, एसडीओपी राजेश सिंह राठौर, तहसीलदार आरएन खरे, थाना प्रभारी डीबीएस तोमर, नगर परिषद सीएमओ योगेंद्र सिंह तोमर के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एसडीओपी राजेश सिंह राठौर ने आगामी त्योहारों को लेकर नगर एवं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों मे नवदुर्गा, दशहरा पूजन तथा दुर्गा पूजा पंडाल लगाने पर विस्त्रित जानकारी देते हुए बताया कि जिन श्रृद्धालुओं द्वारा दुर्गा पूजन के लिए पंडाल लगाकर नौ दिन कार्यक्रम संपन्न किए जाने हैं उन सभी को संपूर्ण जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी को विधिवत लिखित रूप मे प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिसमें दुर्गा पूजन के प्रथम दिन से लेकर विसर्जन तक आवश्यक शासन की गाइड लाइन के तहत कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर पालन करना होगा, शासन की मंशानुरूप गाइड लाइन का पालन न करने की दशा में संबंधित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन को मजबूर होना पड़ेगा। इसलिए सभी धर्मप्रेमी जनो से आग्रह है कि शासन की गाइड लाइन का विधिवत पालन करे और अनावश्यक कानूनी कार्रवाई से बचें। संवंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर अपने-अपने दुर्गा पूजन पण्डाल की आवश्यक जानकारी देते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ अपने-अपने पावन पर्व को मनाएं।