रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रौन में निकली विशाल संत यात्रा

भिण्ड, 10 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति द्वारा मंगलवार को रौन नगर में संत यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के सभी स्थानों से साधू संत आए और संतों ने नगर में एकत्रित होकर श्रीराम के आगमन की सूचना दी। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, भगनी, बहिनें सैकडों की संख्या में रहे।
यात्रा मोनी बाबा की बगिया से मेन रोड होते हुए नगर की गली-गली में पहुंची। नगर वासियों ने श्रीराम की पालकी व संतों की पूजा-अर्चना की। नगर परिक्रमा पूर्ण करके मोनी महाराज की बगिया में यात्रा का समापन किया गया। जहां महंत रामौतार दास महाराज ने आशीर्वाद वचन दिए। प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव ने श्रीराम जन्मभूमि के महत्व एवं इतिहास व सर्घष के बारे में बताया। विभाग संगठन मंत्री नवनीत शर्मा ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला ने रौन प्रखण्ड के अक्षत वितरण की समीक्षा की। आभार व्यक्त सह संयोजक मनीष भारद्वज ने किया। संतों एवं अतिथियों का परिचय प्रखण्ड संयोजक रविन्द्र समाधिया ने कराया।
विशाल संत यात्रा में बडी राम जानकी मन्दिर, माता मन्दिर, राधाकृष्ण मन्दिर, मोनी बाबा मन्दिर के संत एवं बाहर से पधारे चौकी सरकार मन्दिर, राधा कृष्ण मन्दिर इंदौर, महामाई मन्दिर, धुसका सरकार मन्दिर, मां कालका मन्दिर महंतों के अलावा राम भक्तों में उमेश मिश्रा, बृजनंदन चौधरी, विष्णुप्रताप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राजू पार्षद, रमाकांत, सुजीत सीरोठिया, रामकिशोर महेरे, रामहरि सोनी, राजू व्यास, विनोद सोनी, मुन्नालाल पहलवान, रामूसिंह, प्रेम नारायण, अनिल शर्मा, मनोज पाठक आदि रामधुन टोली उपस्थिति रही।