अवैध रूप से उर्वरक का भण्डारण एवं विक्रय करने पर दुकान सील

कलेक्टर ने पूर्व में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से उर्वरक विक्रय करने पर फर्म पर दर्ज कराई थी प्राथमिकी

भिण्ड, 08 जनवरी। कलेक्टर के निर्देश पर मैसर्स लक्ष्मी खाद बीज भण्डार, गांधी रोड मेहगांव को सील करने की कार्रवाई की गई। गत 11 नवंबर 2023 को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निरीक्षण के दौरान मैसर्स लक्ष्मी खाद बीज भण्डार, गांधी रोड मेहगांव पर उर्वरक गुण नियंत्रण के तहत अवैध रूप से उर्वरक विक्रय करने पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई जाकर उर्वरक अनुज्ञप्ति निरस्त कर दी गई थी।

लक्ष्मी खाद बीज भण्डार मेहगांव द्वारा अवैध रूप से उर्वरक का भण्डारण कर एवं विक्रय किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर के निर्देशानुसार उर्वरक गुण नियंत्रण के तहत अवैध रूप से उर्वरक का भण्डारण कर एवं विक्रय किए जाने पर मैसर्स लक्ष्मी खाद बीज भण्डार, गांधी रोड मेहगांव के विरुद्ध अवैध भण्डारित उर्वरक का भण्डारण कर एवं विक्रय किए जाने पर सील करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान उर्वरक निरीक्षक मेहगांव राकेश कुमार शर्मा, तहसीलदार मेहगांव प्रदीप कुमार केन, नायब तहसीलदार मनोज धाकड, पटवारी अनिल जैन, शिवकुमार शर्मा, एसएडीओ भिण्ड संजीव चतुर्वेदी, आरएईओ मेहगांव अशोक कुमार चतुर्वेदी, अशोक कुमार शर्मा मौजूद रहे।