कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित न रहे : नायब तहसीलदार

भिण्ड, 08 जनवरी। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को ररुआ नं.दो पंचायत के ग्राम बिडरा में शिविर लगाया गया। शिविर में मौजूद शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों से आवेदन लिए, वहीं उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लहार बीईओ रविन्द्र कुमार बांगरे मौजूद रहे एवं अध्यक्षता सरपंच रामशरण माहौर ने की।
मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश के वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का बडा माध्यम बन रही है। इस यात्रा के माध्यम से पात्र हितग्राही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और पात्रों को अनिवार्य रूप से योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को शासन की किसी योजना का लाभ न मिल रहा हो तो वह पंचायत पर आवेदन करें और फिर भी अगर कोई समस्या हो तो वरिष्ठ अधिकारी को आवेदन दें। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान लगभग आधा सैकडा से ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिला पंचायत सदस्य रोशनी पक्षवार, यात्रा प्रभारी सुनील चतुर्वेदी, सीएचओ रवि सोलंकी, सीएसी अरविन्द श्रीवास्तव, एडीओ रामअवतार परिहार, समग्र अधिकारी अरुण अग्रवाल, अरविंद भदकारिया, सतीष उपाध्याय, सचिव हाकिम कौरव, पटवारी मनोज पाराशर, सतीश उपाध्याय, सुनीता त्रिपाठी, हरनारायण हिण्डौलिया, अजय गुप्ता, आशाराम प्रजापित, अजय कौरव, अवधेश सिंह सहित समस्त पंचायतवासी मौजूद रहे।