भिण्ड, 01 जनवरी। मप्र सरकार में पहली बार मेहगांव को कैबिनेट में स्थान मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उनके मेहगांव नगर आगमन पर स्वागत की तैयारी को लेकर सोमवार को विश्राम गृह मेहगांव पर मण्डल की बैठक आयोजित की गई।
भाजपा मण्डल मेहगांव के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बैठक में कहा कि मप्र सरकार ने नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के प्रथम आगमन पर स्वागत कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी और विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए बताया। मण्डल क्षेत्र में ग्राम जैतपुरा, डोंडरी, गिंगरखी, बहुआ, बरहद, खेरिया थापक, खेरियाबाग, खेरियातोर, नारायणपुरा, गढी, हंसपुरा, विजयपुरा, लाडपुरा, गिजुर्रा में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने गांवों की रोड पर स्वागत किया जाएगा। मेहगांव नगर में सभी मोर्चे, प्रकोष्ठ, और विभिन्न समाज, नगर परिषद, जनपद के जनप्रतिनिधि स्वागत करेंगे।
बैठक में नीरज शर्मा, सरपंच लला दुबे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक जाटव, गंभीर सिंह जाटव, कालीचरण शाक्य, भागीरथ गुर्जर, महेन्द्र पुरोहित, डॉ. योगेन्द्र सिंह तोमर, सरपंच राकेश शर्मा, भगवती थापक, सुमन राठौर, पूर्णिमा भदौरिया, रामू जादौन, रामभरोसे जाटव, गोविन्द भदौरिया, रामबचन पचौरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं को स्वागत की जिम्मेदारी दी गई।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला मंगलवार से संभाग के दौरे पर
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला दो जनवरी से ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे। वे इस दिन दोपहर डेढ बजे भोपाल से गुना के लिए प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला दो जनवरी को शाम 4.30 बजे गुना चिकित्सालय पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल मरीजों से मुलाकात करने पहुंचेंगे। इसके बाद सडक मार्ग द्वारा शिवपुरी होते हुए रात्रि 8.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। तीन जनवरी को सुबह 10 बजे ग्वालियर में मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना करने के बाद भिण्ड जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। शुक्ला मालनपुर, गोहद व मेहगांव में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर डेढ बजे भिण्ड पहुंचेंगे।