उज्जवला योजना में पात्र बहनों को चिन्हित कर दिया जायेगा लाभ : सांसद राय

अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही यात्रा का उद्देश्य : विधायक नरेन्द्र सिंह
विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, हरी झण्डी दिखाकर रथों को किया रवाना

भिण्ड, 16 दिसम्बर। केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ निराला रंग बिहार मेला परिसर भिण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगर पालिका भिण्ड की अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, डॉ. रमेश दुबे सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संध्या राय ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के साथ-साथ भिण्ड जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ जिले की सभी पंचायतों में भ्रमण कर सरकार की जन हितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे साथ ही योजनाओं से वंचित हितग्राहियों के आवेदन लेकर उनका निराकरण कर योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। प्रत्येक दिन दो पंचायतों में ये रथ भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है सभी पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ लें, इस योजना में पांच लाख तक का नि:शुल्क उपचार होता है। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2024 में आयुष्मान भारत योजना से उपचार की राशि पांच लाख से बढाकर 10 लाख कर दी जाएगी। उन्होंने पीएम आवास योजना, नल जल योजना, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए कहा कि त्रुटिवस छूटे हुए हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभागीय अमले द्वारा चिन्हित कर लाभ दिया जाएगा, साथ ही अन्य त्रुटियों के सुधार का कार्य भी किया जाएगा।
भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज शुभारंभ किया जा रहा है, यह यात्रा 26 जनवरी तक निरंतर चलेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन कर अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। ताकि सरकार की योजनाओं से कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक पंचायत में जाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी, गांव गांव में सभी तक योजनाओं की सूचना पहुंचेगी योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राही अपना आवेदन कर सकेंगे और संबंधित अधिकारियों द्वारा उनको योजनाओं से जोडने का कार्य किया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं से वंचित लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है।
बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रमों में की भागीदारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम अंतर्गत आईपीएस अकादमी स्कूल, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करते हुए सांसद संध्या राय एवं विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने सभी रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
योजनाओं के स्टालों का किया अवलोकन

सांसद, विधायक एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, नैनो फर्टिलाइजर, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना, हेल्थ चेकअप सहित विभिन्न योजनाओं के स्टाल का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्राप्त आवेदन और उनके निराकरण के संबंध में जानकारी ली।