सशिमं आलमपुर ने ढाका विजय दिवस पर निकाला पथ संचालन

संघ शाखा स्थल एवं शा. महाविद्यालय में भी मनाया गया ढाका विजय दिवस

भिण्ड, 16 दिसम्बर। ढाका विजय दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर विशाल पथ संचलन निकाला गया। जिसमें विद्यालय के सभी भैया बहनें, आचार्य बंधु एवं समिति के सदस्य शामिल हुए।
राजवाडे के अंदर संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर से जय घोष के साथ शुरू हुआ पथ संचलन विजय मंच, मैन बाजार, बस स्टेण्ड सहित नगर के प्रमुख मार्गों पर गुजरने के उपरांत वापस विद्यालय परिसर पहुंचा, जहां पर समापन हुआ। पथ संचलन के दौरान विद्यालय के भैया बहनें हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तथा केसरिया ध्वज लिए वन्दे मातरम् एवं भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। ढाका विजय दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सेवानिवृत सैनिक दिनेश रजक, शिवनारायण कुचिया, डॉ. संतोष गोस्वामी, सुरेन्द्र सिंह कौरव एवं विद्यालय प्राचार्य शिवकुमार तिवारी ने भारत माता के चित्र एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्म मालाएं अर्पित कीं।

इसके पश्चात इन्होंने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में 16 दिसंबर को हर साल ढाका विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय सेना और पाकिस्तान सेना के बीच हुए युद्ध के दौरान आज ही के दिन 16 दिसंबर 1971 पाकिस्तान सेना को करारी हार मिली थी। इस दिन पकिस्तान के करीब 93 हजार जवानों ने भारतीय सेना के समक्ष सरेंडर किया था। इसी ऐतिहासिक जीत का जश्न हर साल देश में मनाया जाता है और भारत के वीर सैनिकों के शौर्य पराक्रम को नमन किया जाता है। इस अवसर पर सेवानिवृत सैनिक दिनेश रजक को विद्यालय परिवार द्वारा शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य प्रमोद सहारिया ने किया। इधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा वीर सावरकर शाखा स्थल कृषि उपज मण्डी परिसर आलमपुर में 16 दिसंबर ढाका विजय दिवस के अवसर पर ‘प्रहार’ कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम का दिन मनाया गया है। तो वहीं शा. महाविद्यालय आलमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ढाका विजय मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विजय कुमार शर्मा सहित स्टाफ के लोग एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।