भिण्ड, 16 दिसम्बर। शा. महाविद्यालय लहार में ढाका विजय दिवस मनया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक राजपाल सिंह ने भारत-पाकिस्तान 1971 में तीन से 15 दिसंबर तक युद्ध के बारे में विस्तार से बताया और 16 दिसंबर इन्दिरा गांधी को जब संसद में प्रेस वार्ता के समय जनरल के सूचना मिली कि हमारी सेना की विजय हुई है, यह सुनकर तत्काल प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दीं। तभी से हम 16 दिसंबर को बलिदान हुए शहीदों को याद करते हैं और विजय दिवस मनाते हैं। इस मौके पर अखण्ड भारत परिचय कराया एवं अखण्ड भारत का संकल्प युवाओं को दिलाया। भारत की महानता, भारत की अखण्डता और श्रेष्ठता के द्वार देश के नागरिकों की देशभक्ति, शहीदों की देशभक्ति, सैनिकों के द्वार प्रेरणा आदि विषयों विषय का प्रतिपादन किया। कार्यक्रम में शा. महाविद्यालय के प्रचार्य कमलेश कपूर एवं उनके विद्यालय के साथी, लहार नगर के महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख आकाश उपस्थित रहे।