भिण्ड, 08 दिसम्बर। जिले के मेहगांव एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो ई। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी प्रिमन पुत्र सुरेश सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी हनुमान रोड मेहगांव ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में धमेन्द्र सिंह पुत्र कोकसिंह जर्मन उम्र 34 साल निवासी ग्राम हुकुम सिंह का पुरा पैदल घर लौट रहा था, तभी मौ रोड पर पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लीपरवाली से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 279, 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं ऊमरी थाने में पदस्थ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गुुरुवार की शाम को अनिल पुत्र हरिशंकर चौरसिया उम्र 45 साल निवासी मछण्ड थाना रौन पैदल कहीं जा रहा था, तभी अकोडा जिमनी के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।