भिण्ड, 08 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मद्देनजर 11 अपराधियों पर 69 हजार के इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने आदेश जारी अपराधियों को भी बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते अपराधी को बंदी कराने की सही सूचना देने, बंदी करवाने पर संबंधित व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा। थाना कोतवाली अंतर्गत संजय सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह कुशवाह उम्र 41 साल, अर्जुन सिंह पुत्र बचान सिंह भदौरिया उम्र 33 साल, अविनाश उर्फ चंकी पाण्डेय पुत्र बृजमोहन पाण्डेय उम्र 34 साल निवासीगण आर्यनगर भिण्ड, राहुल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह सोलंकी उम्र 30 साल निवासी रेखानगर भिण्ड पर 10-10 हजार रुपए, थाना अटेर अंतर्गत अशोक पुत्र महावीर नरवरिया निवासी ग्राम उदन्नपुरा, कमलेश सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह नरवरिया निवासी ग्राम सोनेलाल का पुरा, थाना देहात अंतर्गत कमलेश पुत्र जगदीश सिंह नरवरिया एवं सुरेखा पत्नी कमलेश नरवरिया निवासीगण मानपुरा भिण्ड पर पांच-पांच हजार रुपए, थाना मेहगांव अंतर्गत रंजीत सिंह पुत्र अमर सिंह राठौर निवासी ग्राम रैंका, शहर कोतवाली अंतर्गत अजय उर्फ दीपेश पुत्र रामकिशोर सिंह कुशवाह एवं लल्लू उर्फ प्रेमसिंह पुत्र रामगोपाल सिंह कुशवाह निवासीगण जमुना नगर भिण्ड पर तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।