भिण्ड, 08 दिसम्बर। जिले के मेहगांव एवं गोरमी थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने जहरीला पदाथ गटक लिया, जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को सुनील पुत्र फू लसिंह शाक्य निवासी ग्राम खेरियातोर ने सूचना दी कि गुरुवार की दोपहर में उसकी पत्नी सीमा शाक्य उम्र 31 साल ने घर में कोई जहरीला पदाथ गटक लिया। परिजन उसे उपचार हेतु अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गोरमी थाना पुलिस को रावत पुत्र आधेलाल जाटव निवासी ग्राम मानहाड ने बुधवार की शाम को सूचना दी कि उसकी मां लोगश्री जाटव उम्र 50 साल ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी जिला अस्पताल भिण्ड में मौत हो गई।