महिला ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

जांच के बाद छह ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 08 दिसम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत जैतपुरा रोड रौन निवासी विवाहित महिला के मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद उसके पति सहित छह लोगों के विरुद्ध धारा 304वी, 498ए, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एसडीओपी लहार रविन्द्र बिलबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत आठ नवंबर को ग्राम जैतपुरा रोड रौन निवासी शाल्यवी पत्नी नकुल सिंह राजावत उम्र 30 साल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी, जिस पर मर्ग क्र.50/23 दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पता चला कि मृतिका शाल्यवी को उसके ससुरालीजन शादी के बाद से ही दहेज की लेन-देन को लेकर प्रताडित करते थे, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपीगण रज्जन, सावित्री देवी पत्नी रज्जन, नकुल राजावत निवासी जैतपुरा रोड रौन, रेखा पत्नी कुलदीप, कुलदीप राठौर निवासी इंदौर, रीना निवासी उदी, थाना बढपुरा, जिला इटावा के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।