पूर्व डिप्टी कलेक्टर ने की पत्रकारों से चर्चा
भिण्ड, 09 नवम्बर। छतरपुर की पूर्व डिप्टी कलेक्टर और वर्तमान में कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे कांगे्रस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी के चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को भिण्ड पहुंचीं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि भिण्ड के क्रांतिकारी लोगों से उनके विचार मिलते हैं। अपनी इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उनका अगला जन्म हुआ तो वह चंबल के भिण्ड जिले में ही जन्म लेना चाहती हैं। उन्होंने भाजपा और बसपा पर भी कई आरोप लगाए।
कांग्रेस नेत्री निशा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह लोगों को तोडने की राजनीति कर रही है, जबकि कांग्रेस लोगों को जोडऩे की लिए काम कर रही है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि राजनीति बहुत कठिन सफर है, लेकिन अगर राजनीति में फैली हुई गंदगी को साफ करना है तो युवाओं को आगे आना चाहिए। वह खुद भी युवा हैं, इसलिए वह राजनीति में आई हैं।
निशा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने ऐसा षड्यंत्र किया था कि मेरी नौकरी भी चली जाए और मैं चुनाव भी न लड सकूं। कांग्रेस ने सभी 229 विधानसभा सीटों पर टिकट घोषित कर दिया था लेकिन मेरे लिए एक सीट रोक कर रखी थी, लेकिन बीजेपी के षड्यंत्र की वजह से ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के संबंध में कहा कि बीएसपी अपने मार्ग से भटक गई है। इसके साथ ही निशा बांगरे ने कहा कि उनकी इच्छा है कि अगर उनका अगला जन्म हो तो वह भिंड की धरती पर ही हो, जिससे उनके विचार पूरे देश में अच्छे से पहुंच सकें। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि भिण्ड में भारतीय संविधान को लेकर बहुत जागरूकता है और बाबा भीमराव अंबेडकर के भारत देश के लिए किए गए योगदान का यहां बहुत सम्मान किया जाता है।