भिण्ड, 25 अक्टूबर। मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं एआईसीसी द्वारा नियुक्त लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के लोकसभा कॉर्डिनेटर स्वदेश शर्मा 26 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जाने के अवसर पर भिण्ड आएंगे। शर्मा कांग्रेस द्वारा आहूत जिला मुख्यालय के सभी कार्यक्रमों में भाग लेंगे, उसके बाद मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे।