भिण्ड, 13 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार, स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में नैतिक मतदान के प्रचार-प्रसार हेतु मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्वीप गतिविधियों के क्रम में जिले की सभी विधानसभाओं में मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया।