मालनपुर में प्रशासन ने की संपत्ति विरूपण की कार्रवाई

शा. कार्यालय भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों से हटाए पोस्टर एवं होर्डिंग

भिण्ड, 09 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू किए जाने के बाद सोमवार को नगर परिषद मालनपुर द्वारा औद्योगिक एवं नगरीय क्षेत्र में संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई की गई तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग एवं पोस्टर हटाए गए। इस कार्रवाई के दौरान शासकीय विभाग एवं नगर परिषद अधिकारी-कर्मचारी और मालनपुर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
बता दें कि विधानसभा चुनाव का विगुल बजते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। मप्र विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही स्थानीय प्रशासन नगर परिषद कर्मचारियों ने सरकारी इमारत पर लगी होर्डिंग, पोस्ट हटाए साथ ही मालनपुर नगरीय क्षेत्र में लगे होर्डिंग एवं पोस्टर निकले गए। मालनपुर चेक पोस्ट आरटीओ से लेकर गुरीखा हाईवे पर लगे पोस्टर, होर्डिंग, बैनर भी हटाए गए। मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है, अब शासकीय कार्यालय, भवन या हाईवे पर कहीं पर भी कोई पोस्टर/बैनर नहीं लगा सकते और ना ही कोई शिलान्यास होगा।