ऊर्जा मंत्री तोमर एवं राज्यमंत्री भदौरिया ने दंदरौआ धाम परिसर में किया भूमि पूजन
भिण्ड, 09 अक्टूबर। जिले के दंदरौआ धाम परिसर में महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के मुख्य आतिथ्य, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के विशिष्ट आतिथ्य में एसएसटीडी योजनांतर्गत दो करोड 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 33/11 केव्ही 5 एमबीए विद्युत उपकेन्द्र का सोमवार की सुबह भूमि पूजन किया गया।
दंदरौआ धाम में महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के आशीर्वाद लेकर मप्र सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने दो करोड 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का भूमि पूजन किया। उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की साथ ही शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
भूमि पूजन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य कर रही है, बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह स्टेशन के माध्यम से पूरे गांव को और इसके आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि ग्राम दंदरौआ में ग्रामीणों की बिजली की समस्या अधिक रहती थी, अब नहीं होगी और इसका निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे आस-पास क्षेत्र के लगभग 10 गांव को बिजली की समस्या दूर होगी। विकास कार्यों का भूमि पूजन दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज एवं ऊर्जा मंत्री तोमर राज्य मंत्री भदौरिया ने पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर, भारत सिंह भदौरिया, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, विनोद तोमर, सरपंच दर्शन सिंह गुर्जर, बंटी गुर्जर, शिवशंकर कटारे, रणवीर सिंह सहित विद्युुत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन मौजूद रहे।