भिण्ड, 09 अक्टूबर। विगत अगस्त माह में गोहद थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिक लडकी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर साथ ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को खोज निकाला है।
जानकारी के अनुसार फरियादी द्वारा हाईकोर्ट ग्वालियर में अपहृता की उपस्थिती हेतु याचिका लगाई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहद को उक्त अपहृता की दस्तायवी हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण की विवेचना में संदिग्ध व्यक्तियों की सीडीआर के विश्लेषण एवं मुखबिरों की सूचना से अपहृता के चेन्नई तमिलनाडु में होने की जानकारी मिली। सूचना पर थाना प्रभारी गोहद द्वारा उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अपहृता की दस्तयाबी हेतु चेन्नई रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा अपहृता को कीलकटली थाना पल्लीकरनई चेन्नई तमिलनाडु से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।