सल्फास की गोली गटकने से उपचार के दौरान युवती की मौत

भिण्ड, 09 अक्टूबर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत एक युवती की सल्फास की गोली निगलने से उसकी उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी हे।
दबोह थाने में पदस्थ महिला आरक्षक अफसाना खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 12 सितंबर को थाना क्षेत्र में रहने वाली करिश्मा पुत्री चन्द्रभान जाटव ने सल्फास की गोली गटक ली थी, उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया।