अवकाश के दिनों में कार्यालय खुलेंगे, कोई भी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोडेगा

जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड ने जिले के लिए आदेश जारी किए

भिण्ड, 09 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को चुनाव की घोषणा हो जाने पर जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही निर्देश जारी किए हैं कि अवकाश के दिनों में जिले के सभी कार्यालय नियत समय पर खुले रहेंगे। जिसमें कोई अधिकारी/ कर्मचारी निर्वाचन से संबंधित डाक प्राप्त करने हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
अवकाश के दिनों में कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मुख्यालय नहीं छोडेगा और ना ही कार्य दिवस में अवकाश पर जाएगा। निर्वाचन के दौरान सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित किए जाते हैं। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर अवकाश/ मुख्यालय छोड सकते हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाईल भी बंद नहीं रखेंगे। उपरोक्त आदेश की अव्हेलना पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्रवाई की जाएगी।