मतदान 17 नवंबर को और मतगणना तीन दिसंबर को होगी

विधानसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित

भिण्ड, 09 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा 2023 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। तदनुसार भिण्ड जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर शुक्रवार को मतदान होगा। मतों की गिनती का कार्य तीन दिसंबर रविवार को किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर शनिवार को जारी होगी। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर सोमवार रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 31 अक्टूबर मंगलवार को होगा। अभ्यर्थी दो नवंबर गुरुवार तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिले में 17 नवंबर शुक्रवार को मतदान होगा और तीन दिसंबर रविवार को मतगणना होगी।