भिण्ड, 09 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों के मेडिकल परीक्षण हेतु डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना जारी हो गई है, निर्वाचन कार्यालय में कई कर्मचारी मेडिकल आवेदन लेकर उपस्थित हो रहे हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया जाना है। मेडिकल परीक्षण के लिए डॉ. विनीत गुप्ता, डॉ. आरके अग्रवाल एवं डॉ. सुजाता यादव को नियुक्त किया गया है। उक्त डॉक्टर कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा भिण्ड में 10 अक्टूबर से निर्वाचन समाप्ति तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी मेडिकल बोर्ड टीम के साथ उपस्थित रहेंगे।
शिकायत शाखा में लगे कर्मचारियों की ड्यूटी में आंशिक संशोधन
भिण्ड। विधानसभा निर्वाचन 2023 के नोडल अधिकारी शिकायत शाखा द्वारा शिकायत शाखा में लगाए गए कर्मचारियों के पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है। संशोधित आदेश अनुसार जिन कर्मचारियों की विधानसभा निर्वाचन शिकायत शाखा में ड्यूटी लगाई गई है। उनमें सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक आउटरीच कार्यकर्ता महिला बाल विकास अनुरुद्ध शर्मा, भृत्य शहरी महिला बाल विकास सुरेश जाटव, दोपहर दो बजे से रात्रि नौ बजे तक सहायक ग्रेड-3 सामाजिक न्याय विभाग भिण्ड विकास सिंह कुशवाह एवं भृत्य दीपक शाक्य शामिल हैं।