भिण्ड, 22 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारी हेतु पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में वरनेबल मैपिंग, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों, वाउण्ड ओवर की कार्रवाई, आम्र्स डिपोजिट की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की जाएगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने एएसपी भिण्ड, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफीसर नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) को पत्र जारी कर कहा कि बैठक में आपके अतिरिक्त जिले के सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं तहसीलदार भी अपनी तैयारी के साथ उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में आप संबंधितों को अपने स्तर से सूचित कर बैठक में उपस्थित होने हेतु पाबंद करें।