शा. एमएलबी भिण्ड के शिक्षक को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 21 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने शा. एमएलबी विद्यालय भिण्ड के उमाशि अवनीश सिंह भदौरिया को निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
शिक्षक अवनीश की निर्वाचन कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई थी, परंतु संबंधित व्यक्ति कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। बल्कि आपके द्वारा निर्वाचन कार्य हेतु लगाई गई ड्यूटी निरस्ती हेतु मेरे समक्ष में उपस्थित हुए हैं। इस कारण प्रतीत होता है कि आप शासकीय कार्य से विमुख होकर बिना कोई कारण के महत्वपूर्ण कार्य में लगाई गई ड्यूटी निरस्त कराने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में समक्ष में उपस्थित होकर अपना जवाब दो दिवस में प्रस्तुत करें तथा लगाई गई निर्वाचन कार्य में ड्यूटी पर तत्काल प्रभाव से कार्य आरंभ करें। समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर निलंबन/ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।