भिण्ड, 19 सितम्बर। सेवानिवृत शिक्षक बेजनाथ शर्मा (भारद्वाज) लाढमपूरा वाले का वीरेन्द्र नगर स्थित निवास पर निधन हो गया। वे 85 वर्ष की आयु पूरी कर चुके थे। उनकी अंत्येष्टि स्थानीय मुक्तिधाम में हुई। जिसमें काफी संख्या में शिक्षा विभाग व सामाजिक कार्यों से जुडे लोग शामिल हुए।
स्व. शर्मा शिक्षा जगत अच्छे शिक्षकों में गिने जाते थे, वे भिण्ड जिले के शिक्षा अध्यापन के मामले में सबसे उत्कृष्ट गिने जाने वाले मिडिल स्कूल गिजुर्रा में अध्यापन का कार्य किया था। उनके पढाए हुए कई छात्र उच्च पदों पर आसीन हैं। उनके निधन पर सेवानिवृत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डीपी शर्मा, रामभरोसे पुरोहित, द्वारिका पचौरी, अज्जु पचौरी, रामकुमार शर्मा सचिव, अनिल शर्मा आदि ने उनके निवास पर शोक श्रृद्धांजलि अर्पित की।