भिण्ड, 19 सितम्बर। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय प्रवास के दौरान अटेर क्षेत्र के ग्रामों में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 19 सितंबर को सुबह 11 बजे भोपाल से प्रस्थान कर शाम सात बजे भिण्ड आएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 20 सितंबर को सुबह 11 बजे ग्राम सराया हनुमानजी मन्दिर में ग्राम गोयरा से सीसिया हनुमान मन्दिर पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 3.30 किमी लागत 307.09 लाख का भूमिपूजन, जल-जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराया में नल-जल योजना का भूमि पूजन लागत 256.75 लाख, विधायक निधि एवं ग्राम पंचायत विकास कार्यों का भूमिपूजन 59 लाख, दोपहर 12.30 बजे ग्राम बिजौरा में कोषण मार्ग से बिजौरा पहुंच मार्ग निर्माण लम्बाई लगभग 2.10 किमी लागत 194.40 लाख का भूमिपूजन, दो बजे ग्राम किशूपुरा में सुरपुरा-चितावली मार्ग से किशूपुरा पहुंचमार्ग का निर्माण लंबाई एक किमी लागत 150.92 लाख का भूमिपूजन, जल-जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत किशूपुरा में नल-जल योजना का भूमिपूजन लागत 155.73 लाख, 3.30 बजे ग्राम गोअरखुर्द में उप स्वास्थ्य केन्द्र गोअरखुर्द के भवन एवं स्टाफ आवास गृह निर्माण लागत 49.14 लाख का लोकार्पण करेंगे।
सहकारिता मंत्री 21 सितंबर सुबह 11.30 बजे ग्राम धरई में मुरलीपुरा मोड से धरई पहुंचमार्ग का निर्माण लंबाई 2.60 किमी लागत 214.43 लाख का भूमिपूजन, दोपहर 12.30 बजे ग्राम सिमराव में कुरथरा से सिमराव पहुंचमार्ग का निर्माण लंबाई 2.40 किमी लागत 207.70 लाख का भूमिपूजन, जल-जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमराव में नल-जल योजना लागत 175.16 लाख का भूमिपूजन, दो बजे जल-जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमई में नल-जल योजना लागत 105.44 लाख का भूमिपूजन, तीन बजे ग्राम परा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परा भवन निर्माण लागत 306.80 लाख का भूमिपूजन, शाम चार बजे ग्राम खरिका में रमटा निवारी से खरिका पहुंचमार्ग का निर्माण लंबाई 4.20 किमी लागत 572.48 लाख का भूमिपूजन करेंगे। 22 सितंबर को सुबह 11 बजे श्रीराम वाटिका इटावा रोड भिण्ड में यादव समाज के सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम चार बजे भिण्ड से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।