मेहंदी व रंगोली के माध्यम से मतदान के लिए किया प्रेरित

भिण्ड, 09, सितम्बर। विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरुक अभियान जारी है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मेंहदी, रंगोली, रैली, शपथ सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं।
इसमें आंगनबाड़़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा मतदान को बढावा देने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने प्रेरित किया गया और 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को अपना वोटर कार्ड बनवाने एवं मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही मतदान का महत्व समझाया गया।