दहेज प्रताडना के दो मामलों में सात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 09, सितम्बर। जिले के सुरपुरा एवं मेहगांव थाने में दो विवाहिताओं ने अपने-अपने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग कर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों फरियादियाओं की रिपोर्ट पर कुल सात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादिया रचना पत्नी चन्द्रेश अर्गल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नारायण का पुरा मेहगांव, हाल (मायका) पाराशर का पुरा ग्राम कोषण ने अपने पिता के साथ सुरपुरा थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपए नगदी एवं बुलट मोटर साइकिल मांग को लेकर विगत एक जुलाई 2021 से आज दिनांक तक प्रताडि़त करते आ रहे हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति चन्द्रेश, सास आशा, ससुर महेश एवं चचिया ससुर वीरेन्द्र अगर्ल निवासीगण ग्राम नारायणपुरा मेहगांव के विरुद्ध धारा 294, 498ए, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर मेहगांव थाना पुलिस को फरियादिया पूजा पत्नी राहुल सिंह नरवरिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम मदनपुरा ने बताया कि दहेज की मांग का लेकर उसके ससुरालीजन गत 16 जुलाई से तीन सितंबर तक गाली गलौज कर मारपीट करते आ रहे हैं। उन्होंने दहेज नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति राहुल सिंह सहित ज्ञानसिंह, मुन्नीबाई नरवरिया निवासी मदनपुरा के विरुद्ध धारा 498ए, 294, 323, 506, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।