भिण्ड, 28 अगस्त। मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर मेहगांव विकास खण्ड के पटवारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठ गए हैं।
मेहगांव पटवारी संघ के अध्यक्ष उत्तम नारायण शर्मा ने बताया कि मेहगांव तहसील प्रांगण में पटवारियों द्वारा सामूहिक रूप से शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन कलम बंद धरना पर बैठे। हम पटवारियों की मुख्य मांग 2800 ग्रेड पे की है। सन 2007 में पटवारियों के महाअधिवेश में मुख्यमंत्री ने दो हजार रुपए ग्रेड पे देने का वादा किया था जो आज दिनांक तक पूरा नहीं किया गया, इसी मांग को लेकर सभी परवारी कलम बंद अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गए हैं। पटवारी संघ मेहगांव अध्यक्ष के उत्तम नारायण शर्मा, पटवारी संघ के अमायन अध्यक्ष राजशेखर भदौरिया के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर कलमवंद हडताल पर बैठे हैं। धरने पर विनोद शाक्य, देवेश शर्मा, अरुण शर्मा, लोकेश शाक्य, महेन्द्र शर्मा, सुनील जयंत, रवि कुमार आर्य, मनोज गोयल, राघव दुवे, अभिषेक पचौरी, संजय श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, खुशबू बोहरे, अर्चना तिजोरिया, सविता शैखर, ममता, विमला चौरसिया, दीप्ति टांक, संजय बघेल, बीरेन्द्र बघेल सतेन्द्र भदौरिया, राजवीर नरवरिया एवं समस्त पटवारीगण उपस्थित रहे।