कलेक्टर श्रीवास्तव ने दुकानदारों को फूल देकर पॉलीथीन का उपयोग ना करने की अपील की
भिण्ड, 26 अगस्त। जिले को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने शहर के सदर बाजार में दुकानदारों को फूल देकर पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने और दुकान के बाहर डस्टबिन रखने अपील की। उन्होंने व्यापारियों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए समझाइश भी दी, इसके साथ ही कागज व कपडे के थैले को उपयोग में लेने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को हानि पहुंचाती है। प्लास्टिक का उपयोग दैनिक जीवन में इतना बढ गया है कि यह पर्यावरण के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। हम सबको इस पर विचार करने की जरूरत है। इसके लिए जागरूक होकर आगे बढकर प्लास्टिक के उपयोग को सीमित करना होगा। प्लास्टिक की थैली की जगह घरों एवं दुकानों में कपडे के थैले का उपयोग करें। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि हमें अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना होगा। तभी स्वास्थ और पर्यावरण दोनो को सुरक्षा हो सकती है।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सभी व्यापारियों से अपील कर कहा कि दुकानों और ठेले वालों को भी बताएं कि वह ग्राहकों को सामान देते समय पॉलिथीन की थैली में सामान ना दें, बल्कि स्वयं का कपडे का बैग घर से लाने के लिए कहें। जिससे यह दिन प्रतिदिन की आदत में आएगा और प्लास्टिक की जगह कपडे के थैले का उपयोग बढेगा। सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों ने कलेक्टर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और जिले को पॉलिथीन मुक्त बनाने, डस्टबिन में कचरा डालने और साफ सुथरा रखने की अपील का समर्थन किया।