फूफ में आधार कार्ड सुधार केन्द्र का कंप्यूटर जब्त

बिना अनुमति संचालित हो रहा था आधार कार्ड सुधार केन्द्र

भिण्ड, 20 सितम्बर। फूफ कस्बे में बिना अनुमति आधार कार्ड सुधार केन्द्र का संचालन किया जा रहा था। केन्द्र संचालक जरूरतमंदों से मुहं मांगे दाम लेकर उनका काम कर रहा था। जब इस बात की जानकारी प्रशासनिक स्तर पर पहुंची तो सोमवार को केन्द्र का निरीक्षण किया गया। केन्द्र अनुमति एवं प्रशासनिक सहमति के बिना संचालित पाए जाने पर वहां के कम्प्यूटर का सीपीयू जब्त कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक फूफ नगर में करीबन तीन दिनों से बिना परमिशन अटेर रोड एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल के नीचे तलघर में आधार कार्ड सुधार केन्द्र संचालित हो रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर भिण्ड जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया तो केन्द्र पर बहुत सारी अनियमितताएं देखने को मिली। जिसमें काम कर रहे कर्मचारियों के पास ना तो कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला कोई वैध पहचान पत्र मिला और ना ही फूफ नगर में कोई आधार सुधार केन्द्र संचालित करने के लिए किसी भी जिला प्रशासनिक अधिकारी का सहमति पत्र मिला। जिसको देखते हुए मौके पर मुआयना करने पहुंचे अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर मौके से सीपीयू जब्त कर लिया गया। केन्द्र संचालक से कहा गया है कि यदि आपके पास अनुमति है तो पहले जिला प्रशासन की सहमति लेकर फिर सुरक्षित जगह पर वैध रूप से केन्द्र संचालित करने की व्यवस्था कराएं।