संयुक्त किसान मोर्चा ने गोहद एसडीएम का घेराव सौंपा 13 सूत्रीय ज्ञापन

भिण्ड, 10 अगस्त। भारत छोडो आंदोलन की वर्षगांठ पर गोहद नगर में मप्र किसान सभा, सीटू, नौजवान सभा, महिला समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और एसडीएम गोहद का घेराव कर 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्व से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सैकडों किसान, मजदूर, महिलाएं गोहद के गोलंबर पर बुधवार को एकत्रित हुए और रैली निकालकर नारेबाजी कर गोहद एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। इससे पूर्व एकत्रित भीड को गोहद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं किसान नेता प्रेम नारायण माहौर, मप्र किसान सभा के जिला महासचिव राजेश शर्मा, नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, किसान नेता राजेन्द्र सिंह कुशवाह, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह ने भी संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की और किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, फसलों के लाभकारी मूल्य पर कडे कदम उठाने की मांग की।
अंत में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया, जिसमें फसल बीमा योजना का लाभ, किसान सम्मान निधि का नियमित भुगतान करन, फसलों का लाभकारी मूल्य, किसानों की कर्जा मुक्ति करने, फर्जी बिजली बिल रोकने, अघोषित बिजली कटौती बंद करने, आवारा पशुओं पर रोक लगाने, खाद्यान्न पर्ची का लाभ देने, गरीबों को आवास एवं पट्टे देने, डूबती धान की फसल को बचाने, पानी निकासी की व्यवस्था के अलावा कानून व्यवस्था पर अंकुश रखने, महिला सुरक्षा की गारंटी सामाजिक सुरक्षा पेंशन दो हजार रुपए प्रति माह किए जाने इत्यादि की मांग की गई। इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष गोहद गुड्डीबाई माहौर, मालनपुर महिला समिति की सचिव अनीता गोस्वामी, गोहद महिला समिति की उपाध्यक्ष देवी जाटव, किसान नेता मुन्नालाल कुश, गंगाप्रसाद माहौर, मुन्नालाल माहौर, गरीबदास माहौर, बंटी ओझा, लोकेन्द्र माहौर, रसीद खां, साबिर खां, नारायण शर्मा, शिवचरण फौजी, हरिशंकर माहौर, मुन्नीबाई माहौर, उदय सिंह श्रीवास, सुनील माहौर सहित तमाम किसान, मजदूर, महिलाएं मौजूद रहे।