मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम को बनाएं सर्वव्यापी : नंदू

मेरी माटी-मेरा देश अभियान 30 अगस्त तक

भिण्ड, 10 अगस्त। ग्राम पंचायत डिडी में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 75 पौधों के रोपण साथ ही शपथ दिलवाई एवं राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू, ग्राम पंचायत सरपंच अनीता लल्ला यादव, जनपद सदस्य कृष्णकांति-राजेन्द्र सिंह बघेल, ग्राम सचिव सुधीर कुशवाहा, रोजगार सहायक उपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र प्रद्युमन शर्मा, सचिन शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक बेताल यादव, सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल के सचिव आकाश शर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डिडी खुर्द से दीपक यादव, रवि यादव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि देशभक्ति के भाव के साथ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ और हर-घर तिरंगा अभियान को मूर्तरूप देना हमारी जिम्मेदारी है। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर देश के प्रत्येक जिले में नौ से 30 अगस्त तक ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न गतिविधियां और रचनात्मक कार्य किए जाएंगे। ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के दौरान वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण अंचल में अमृत सरोवरों के किनारे प्रमुखता के साथ ग्रामीणों की भागीदारी से हर ग्राम में 75-75 पौधे रोपे जाएं। साथ ही हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ दिलाई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे के साथ आमजन द्वारा सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड की। स्वाधीनता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराना, सामूहिक ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगीत का आयोजन ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान में कर्तव्य पथ पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सेना व पुलिस बल के स्थानीय वीरों और वीरांगनाओं का अभियान के दौरान स्मरण कर शिला फलकम (स्मारक) स्थापित किए जाएंगे। सभी ग्राम पंचायतों में शिला फलकम स्थापित होंगे। गांव में निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित सैनिकों और अन्य सुरक्षा बलों में कार्य कर चुके जाबाजों का सम्मान इस अवसर पर होगा, साथ ही राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया। कार्यक्रम के अंत में बेताल यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सभी जिलों से कलश देश की राजधानी जाएंगे
‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के दौरान हर ग्राम पंचायत में कलश यात्राएं निकलेंगी। गांव की पवित्र माटी के ये कलश संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर पहुंचेंगे और हर विकास खण्ड से एक-एक कलश तैयार कर देश की राजधानी नई दिल्ली भेजे जाएंगे।