भिण्ड, 05 अगस्त। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के झांसी मुहल्ला में निवासी एक विवाहित महिला की रिपोर्ट पर उसके दो ससुरालीजनों के विरुद्ध प्रताडना एवं दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादिया चांदनी खान पुत्री शमसुद्दीन खान निवासी झांसी मोहल्ला भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल ग्वालियर के महलगांव में है। उसके पति एवं अन्य उसे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। इस वजह से वह वहां से अपने पिता के घर भिण्ड चली आई। कातवाली पुलिस ने महिला के पति इरफान खान एवं अनीस खान निवासीगण करौली माता मन्दिर के पास महलगांव ग्वालियर के विरुद्ध धारा 498,ए 506, 34 भादिंव एवं 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया है।