भिण्ड, 04 अगस्त। जिले का धार्मिक व ऐतिहासिक नगर गोहद में जनवरी 2025 में मिनी अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक भव्य आयोजन की स्वीकृति के लिए अभी हाल ही में गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति चिन्मय पिण्डया से मिला और गोहद नगर में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं उक्त किर्यक्रम में स्वयं पधारने की मांग की। जिसे चिन्मय भैया ने स्वीकार किया और गोहद में 251 कुण्डीय यज्ञ एवं कार्यक्रम सम्मलित होने की अनुमति दी।
कार्यक्रम के संबंध में जानकरी देते हुए गायत्री परिवार के संरक्षक शैलेन्द्र सिहं भदौरिया ने बताया कि यह केवल गोहद के लोगों के लिए ही नहीं, अपितु पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल के लोगों के लिए गौरव पूर्ण है। क्योंकि भिण्ड में संपन्न हुए अश्वमेध यज्ञ के बाद पहला इतना बडा कार्यक्रम इस ग्वालियर चंबल अंचल को मिला है। कार्यक्रम में ग्वालियर-चंल के साथ ही जिले से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। कार्यक्रम में कुण्ड भले ही 251 हों पर कार्यक्रम पूरा अश्वमेध के तरह ही संपन्न होगा। इसीलिए इसे मिनी अश्वमेध भी कह सकते हैं, जिसमें लगभग चार हजार कर्यकर्ताओं की आवास व्यवस्था एवं दस हजार लोग प्रतिदिन यज्ञ का पुण्य लाभ लेंगे। इसी कार्यक्रम की आगे की रूपरेखा बनाने हेतु भिण्ड जिले की समन्वय समिति एवं जिले के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक 13 अगस्त रविवार को 11 बजे गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर रखी गई है। जिले के समस्त कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि उक्त बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थिति रहें।
केशव पार्क पर होगा मिनी अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन
गोहद में जनवरी 2025 को आयोजित मिनी अश्वमेघ यज्ञ कार्यक्रम वैशली जलाशय की तलहटी में स्थित केशव पार्क पर होगा। पार्क के मैदान में आवास का निर्माण किया जाएगा और नजदीक वाले मैदान पर 251 कुण्ड बनाए जाएंगे। ग्वालियर-चंबल अंचल सहित अन्य प्रदेश से आने वाले धर्मप्रेमी बंधुओं को बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास स्थानीय शक्तिपीठ की प्राथमिकता है। केशव पार्क के सामने स्थित पोहा मील पर श्रृद्धालुओं के भोजन, जलपान के लिए भोजनालय बनाया जाएगा।