केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ताजिये पर की सेहराबंदी

ग्वालियर, 29 जुलाई। गोरखी इमाम बाडे में रखे गए सिंधिया राजघराने के ताजिये पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाजरी देकर परंपरागत सेहराबंदी की रस्म अदा की। शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने फातिहा दी और मुल्क में अमनो-अमान, कौमी एकता, सांप्रदायिक सदभाव के लिए दुआ की। इसके बाद तबर्रुक तकसीम किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकार शरीफ खान, नवाब खान, शहजाद खान, जावेद नियाजी, मुनव्वर मेव, बैजाद खान, नंदकिशोर कुशवाह, शरीफ खान अब्दुल्ला टेंट, रहीस ताजिया वाले, रफीक टेंट, इमरान पठान, अब्दुल सईद, गुड्डू खान, राज खान, रियाज खान, मुबारिक खान, समीर खान, अरशद अहमद, आदिल कुरैशी, असद कुरैशी, समद कादरी, आरिफ कुरैशी, चुन्ना खान, सद्दाम हुसैन सिगोर, अब्दुल भाई, कलीम आदि को ताजिया समारोह में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, बाल खाण्डे, आशीष प्रताप, मोहसिन बेग, मिनाज उद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।